MID-SESSIONAL AND ANNUAL EXAMS.
Monthly Test: मासिक परीक्षा समय-समय पर होती हैं। उन दिनों अध्यापन कार्य न होकर परीक्षण सम्बन्धी कार्य होता है। उन दिनों बच्चों को परीक्षा के लिए तैयार करके भेजना चाहिए। अर्द्धवार्षिक परीक्षा दिसम्बर माह तथा वार्षिक परीक्षा अप्रैल में होती है। बिना परीक्षा दिये आगे प्रमोशन न हो सकेगा।

विशेषः अन्तिम परीक्षाफल में अर्द्ध वार्षिक व मासिक परीक्षाओं के अंकों को जोड़ कर के अन्तिम परिणाम तैयार किया जाता है। अतः अभिभावकों से निवेदन है कि वे मासिक परीक्षा कार्ड पर हस्ताक्षर करके वापस लौटा दें। सत्र के अन्त में यह कार्ड विद्यार्थी को अन्तिम परिणाम के साथ दिया जाता है।.

अभिभावकें के लिए आवश्यक सूचना
लंच : बच्चों को लंच का सामान विद्यालय में आते समय देकर भेजना चाहिए अथवा स्वयं आकर बच्चों को लंच का सामान दे जायें ताकि व्यवस्था बनी रहें।
मुलाकात : बच्चों से विद्यालय के अन्दर मुलाकात करने के लिए प्रधानाचार्य से पूर्व अनुमति प्राप्त करनी होगी। पूर्व अनुमति के बिना बच्चों से मिलना सम्भव नहीं होगा। अतः विद्यालय के अनुदेशों का पालन करना अभिभावक अपना कर्तव्य समझें।

MID-SESSIONAL AND ANNUAL EXAMS.|
Summer: 8:00 AM to 1:35 PM
Winter: 9:00 AM to 2:35 PM
A date sheet giving information about important events and holidays is supplied every year.

SCHOOL UNIFORM
Summer : पूरी आस्तीन, बादामी शर्ट, कत्थई पैन्ट फुल नीली लाइनदार टाई, नीले मौजे सहित काले जूते । लड़कियों के लिए कत्थई कुर्ता व सफेद सलवार तथा सफेद दुपट्टा।
Winter : शरद ऋतुओं में उपरोक्त यूनीफॉर्म के साथ कत्थई जर्सी व टोपा तथा कक्षा 5 से ऊपर की लड़कियों को काली जर्सी व स्कार्फ व काले जूते ।
Note : सभी छात्र / छात्राओं की एक सी यूनीफार्म होगी जो सबके लिए अनिवार्य है। यूनिफार्म में न आने वाले बच्चों को कम अंक मिलते हैं।