प्रबन्धक की कलम
शैक्षिक संस्थाएं वे प्रकाश पुंज हैं जो सीधे-सीधे व्यक्ति के अन्दर तक प्रवेश करती हैं और उसके अन्दर मूल्यों का विकास तथा युग बोध को जन्म देती हैं, जिन पर समाज में ज्ञान का प्रकाश फैलाने की जिम्मेदारी है।
आज वैज्ञानिक वैश्वीकरण के युग में सारा विश्व हमारी मुट्ठी में है । इन्टरनेट पर समस्त ज्ञान विज्ञान को पल भर में हम अपने समीप पाते हैं । हमारा मीडिया तन्त्र भी इतना सक्रिय है कि अब कुछ भी न तो हमसे दूर है और न हैं I अदृश्य । भारत के युवा विशेषज्ञ अनेकों समृद्ध देशों में छाये हुए।
नैतिक जीवन आदर्शों के प्रकाश से प्रकाशित शिक्षा ही युग विशेष की विशिष्ट चुनौतियों का सामना करने की योग्यता प्रदान करती है । शिक्षा के द्वारा ही युवा वर्ग राष्ट्र का सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास करने में सक्षम हो पाता है ।
हमारे विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व का पूर्ण विकास करते हुए सफलता प्राप्त करें । स्वयं उन्नत हो और समाज की प्रगति में अपना योगदान करते हुए, संस्था का नाम रोशन करें ।
मुझे आशा है कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्र / छात्राओं एवं शिक्षणोत्तर परिवार, सभी के सहयोग से हमारे विद्यालय की गौरव पताका नवीन कीर्तिमान स्थापित करेगी ।
विद्यालय की वार्षिक पत्रिका " बसन्तिका" के सफल प्रकाशन के लिए समस्त विद्यालय परिवार एवं सम्पादक मण्डल को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं ।
- ओम प्रकाश अग्रवाल
(प्रबन्धक )